पूज्य बापू को शत्-शत् नमन...
I bow to Mahatma Gandhi on his birth anniversary.
Gandhi ji's thoughts & beliefs remain a great inspiration for us. Let us dedicate ourselves to building the India of Gandhi ji's dreams.
Top Comments:
Gr8 Leader..., Now we found a Leader who Loves the real Gandhi and not the Gandhiji printed on the notes, who I am sure will fulfill all his dreams and make BHARAT a better place......JAI HOOO.....JAI Modiji
साफ़ सफाई का अभियान बहुत ही काबिले तारीफ है ... मोदी जी की मंशा पर कोई संदेह होना भी तो नहीं है .
लेकिन सिर्फ नागरिकों को दोष देना सही नहीं है ..
अगर मुंबई दिल्ली बंगलौर जैसे कुछ बडे बड़े शहर को छोड़ दें तो पुरे भारत में आप घूमें कहीं भी हर मोड़ पर या मोहल्ले में कूड़े फेंकने के लिए कूड़ेदान नहीं बना या टब नहीं रखा होता ... आखिर घरों में कूड़ा जमा तो होता ही है.....फिर वो कहाँ फेंका जाए ?
मज़बूरी और गन्दगी यअहिं से शुरू होती है न चाहते हुए भी किसी जगह तो गन्दगी फेंकनी पड़ती है ... और मैं तो बड़े शहरों में देखा हूँ कि कभी कभी कूड़े का अम्बार जमा हो कर सड़ता रहता है पर चार पांच दिनों तक उठाने वाली गाडी नहीं आती ..
इसी तरह बड़े शहरों में अगर आप घूम रहे हैं और सू-सू लग जाए तो मूत्रालय मिल जाते हैं या कम से कम बड़े बड़े मॉल होते हैं जहां फ्रेश हो सकते है.... लेकिन छोटे शहरों में .. ? तो क्या लोग मूत्र विसर्जन ना करें ? या घर से पानी पीकर ना निकलें ?? महिलाओं को तो और भी ज्यादा समस्या झेलनी पड़ती है अगर साथ में पुरुष है तो ऐसी जगह खोजना बहन बेटी पत्नी के लिए बहुत मुश्किल और शर्मिंदगी भरा हो जाता है ...
मोदी जी पहले सरकारी स्तर पर पुरे देश के नगरनिगम को व्यवस्थित कीजिये सिर्फ बड़े शहरों में कुछ जगह कूड़ेदान रखवाने से कुछ नहीं होने वाला.. पहले पुरे देश के मुख्यमंत्रियों को बुला कर ये लागू करवाइए .. लोगों से पूछिए कि किनके इलाके में कूड़ा नहीं उठाया जाता .. या उस इलाके में कूड़ा उठाव केंद्र नहीं है ..
नागरिकों के पास ये बहाने नहीं हैं बल्कि उनकी मज़बूरी है ... अगर कूड़ेदान है और उसके बाहर कोई गन्दगी फैलाता है तो जो सजा दो मंजूर है ..
कृपया शेयर द्वारा अपने अन्य
को भी अवगत कराएँ ... _/|\_
-
जय हिंदुत्व ...
जय हिन्द ... वन्देमातरम ....
gandi ka awatar hai modi ji
I don't like had he not been there there would have been no Pakistan,no blood sheds at the tym of partition 15Aug would have been celebrated happily and no one would have dared to claim for kashmir
gandhi gandhi kya laga rakha hai hamare desh ke liye isne kya kiya hamara desh iski bajah se barbad ho gya nathuram jaise veer ko parnam jisne hamare desh ke liye apni jaan kurban kar di
मोहनदास गांधी आपने देश के तीन टुकड़े होने िदये - भारत, पिकस्तान, बन्गलादेश। आप जॆसा पाखंडी तो हजारों सालों मे कोई एक पॆदा होता हे ॥ मुसिलम तुष्िटकरण के िलये देश का बटवारा आपने कराया ॥ देशवासियों को अिहंसा का पाठ पढाकर. नपुंसक बना िदया । भगवत गीता मे िलखा हे धर्म की रक्षा के शस्त्र उठाया जाये ॥ आपने शहीद भगतसिंह की फांसी नही रुकवायी ॥ असहयोग अांदोलन को बीच मे ही रोक िदया , क्यों? दूसरा िवशव युध्द के कारण जब िबर्टेन कमजोर पड गया तो उसने भारत को आजाद करने का फॆसला लिया ॥ कान्गेस ने पूरा श्रेय आप को देकर महात्मा बना िदया ॥ श्रीमान् नाथूराम गोडसे देशभक्त िहन्दुवादी था, इसीलिये देश के टुकड़े टुकड़े होते देखना उसे ग्वारा नही था, वरना आपने तो पूर्वी पिकस्तान ( ब्नगलादेश) जाने के िलये पिकस्तान को भारत के बीच से तीन िकलोमीटर चौडाई का कारीडोर देने वाले थे ।। राष्ट्रीय शर्म थे आप, जय नाथूराम गोडसे, जय िहन्दुत्व
मोदी की चाह पर घर का हर कोना साफ किया.
बाहर लाकर कचड़े को डस्ट बिन में डाल दिया.
अंतर मन की बारी आयी थककर मैं बैठ गयी.
भीतर हर पल क्रोध,मोह फिर झाँक रहा
लोभ,अहंकार दुस्कृत भावो को दूर न कर पाया.
मेरे भाई कैसे गाँधी भावों को आत्मसात किया ।।
बापू को शत्-शत् नमन
स्वच्छ भारत अभियान’ सफ़ल नहीं होने की संभावनाएँ
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी,
‘स्वच्छ भारत अभियान’ की पहल के लिए बधाई व शुभेच्छा के साथ आप से नम्र निवेदन है की यह अभियान में कुछ बातोँ यदि ध्या न नहीं रखा गया तो यह सफ़ल नहीं होने की संभावना दिखाई देती है I कारण –
1. केवल फोटो खीचाने के लिये जाडू चलने का दिखावा : जमीनी स्तर पर वास्तविकता यह है कि आप के सभी मन्त्री एवं राज्यों के सभी नेता केवल मिडिया में फोटो के लिए ही जाडू हाथ में लेते हे, फोटो खीचते ही नेता लोग जाडू अन्य कर्मचारी को पकड़ा देते है, क्या इतना करने सही पुरे स्थान की सफाई हो जायेगी ? उदाहरण के तोर पे राजस्थान की मुख्यमन्त्री ने जाडू हाथ में ली, तीन-चार बार घुमाई, फोटो खिचाई और चल दी I ऐसे ही सारे नेता-अभिनेता लोग करेंगे तो क्या पूरा भारत स्वच्छ होगा? पूरी तरह से सफाई करने की जिम्मेदारी क्या केवल जनता की ही है ? नेताओं नहीं? जो नेता स्वयं कार्य ना करे और वह दूसरों से कार्य पूरा कराने अपेक्षा रखे तो सफलता मिलने में निश्चित ही संदेह होगा I माननीय मोदी जी आप कुछ ऐसा करे ताकि देश नेता लोग केवल फोटो खिचवाने का काम ना करके दिल से राष्ट्रभक्ति के साथ वास्तविक सेवा करे I देश के प्रत्येक नागरिक इमानदारी से स्वयं की जिम्मेदारी समजे चाहे वो नेता हो या सामान्य यक्ति, तभी ये अभियान सफ़ल होगा I यही आशा के साथ जय हिन्द I
2. देश के सभी अधिकारियों व कर्मचारीयों पर भी निगरानी हो : पिछले साठ सालो से जनता देखती आई है की सरकार की कोई भी योजना लागू होती है तब 1 रुपये में केवल 5-10 पैसे ही जनता तक पहुचता है और योजना पूरी होने के बाद भी यथार्थ लाभ देश में दिखाई नहीं देता I माननीय मोदी जी हमारे में पहले के नेता लोग कुछ अधिकारी एवं कर्मचारीयों से मिलकर योजनाओ के ‘घासचारा, कोयला, इत्यादि के करोड़ों-अरबों रूपये खा गए इस सच्चाई को पूरा देश जानता है I कृपया इस सफाई अभियान में एसी निगरानी रखी जाये जिससे योजनओ से ‘खायकी’ रुके और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी से देशसेवा करें I तभी ये अभियान 100% सफ़ल होगा I यही आशा के साथ वंदेमातरम् II भारतमाता की जय II – सत्यप्रेम (कॉमा,भरतपुर,राजस्थान)
Hi sir just by saying ki mata ko ganda nahi karne dunga wont clear our country... If u really want to clear our country why dont the government ban all the gutkas and paan massala sell in India as it is one of the major reason for spreading dirteness in India. You go to hospital you go to railway station you go to government offices each corner you will see gutkas and pan massla spitting wall. Just by saying na ganda karunga na karne dunga...your action should speak ..baan gutkas and paan massala if u India to be clean